Friday, May 7, 2010
अनलकी डायरेक्शन या नकारात्मक दिशाएँ
१ - अनलकी या मृत्यु दिशा- आपके घर की यह दिशा अत्यंत बुरी होती है तथा मुख्य दरवाजे के लिए तो और भी बुरी। अगर किसी के मुख्य दरवाजे का मुख इस तरफ हो तो उस घर के सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता, धन, तथा मान-सम्मान की हानि होती है, इस दिशा का 'चुह मिंग' भी कहते हैं। २ - फाइव घोस्ट या पांच भूत - पांच भूतों वाली दिशा 'वू कूई' कहलाती है तथा आग, चोरी या वित्तीय समस्याओं से जुडी होती है। साथ ही कहासुनी तथा वादविवाद का कारण भी यही दिशा होती है। अगर आपके मुख्य दरवाजे का मुख इस तरफ होगा तो आग व चोरी का भय होगा। ३ - सिक्स किलिंग या छः जहरीले तीर (शार्स) - छः शार्स की दिशा घोटालों, क़ानूनी समस्याओं व हानि से जुडी होती है। आमतौर पर इसे 'लूई शार' कहते हैं, जिसका अर्थ है छः मृत्यु लेकिन यह रसोई या शौचालय के लिए उत्तम होती है। ४ - टोटल लास या विनाश - विनाश की दिशा का सम्बन्ध झगडे, क्रोध, आक्रमण,तथा क़ानूनी समस्याओं से होता है। साधारणतः इसे 'ही हई' दिशा कहते हैं जिसका अर्थ है दुर्घटनाएँ तथा खतरा। यह स्टोर या शौचालय के लिए उपयुक्त रहता है। अगर आपका बिस्तर इस दिशा में होगा तो आपको अनेक छोटी-मोटी दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ेगा। सारगर्भित- सार यह है की आपको अपनी सकारात्मक (लकी) दिशाओं का उपयोग शुभ कार्यों जैसे मुख्य दरवाजे के लिए, सोने के लिए, व्यापारिक कार्यों, ऑफिस में बैठने के स्थान के लिए, महत्वपूर्ण कागजों(चैक आदि) पर हस्ताक्षर करते समय करना चाहिए। कई लोग जो जुआ आदि खेलते हैं वे भी अपनी सकारात्मक (शेंग ची) दिशा की तरफ मुख रखते हैं तथा जीतते चले जाते हैं। इसी प्रकार हर घर में नकारात्मक दिशाएँ होती ही हैं, उनका उपयोग वहां रसोई-घर, स्टोर या शौचालय के लिए करना चाहिए। वैसे फेंग-शुई के अनुसार घर में रसोई-घर तथा बाथरूम से पाइप द्वारा 'ची' (शुभता) जो धन का ही रूप है बह जाता है, जिसे हम फेंग-शुई के विभिन्न उपायों के द्वारा रोकते हैं लेकिन यदि कुआ नंबर के अनुसार कोई बुरी दिशा है तो वहां पर रसोई-घर या बाथरूम बनाया जा सकता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment