Wednesday, May 5, 2010

लकी डायरेक्शन या सकारात्मक दिशाओं का विस्तृत वर्णन

१ - सफलता या सम्रद्धि की दिशा(सक्सेस)- व्यक्ति के लिए यह सबसे प्रमुख दिशा है, जिसे शेंग-ची भी कहा जाता है। यह , प्रगति, उत्साह, उर्जा और आर्थिक सफलताओं की सूचक होती है। साथ ही प्रमुख दरवाजे, रसोई, पढाई के कमरे के दरवाजे के लिए उत्तम स्थिति होती है। इस दिशा को जाग्रत करने से आर्थिक संभावनाएं बढ़ जाती हैं। सम्रद्धि की दिशा आपकी सबसे महत्वपूर्ण दिशा होती है। आपका का मुख्य दरवाजा इस दिशा में होना चाहिए तथा कार्य पर जाते समय इस दिशा से जाएँ। यदि आप किसी प्रतिष्ठान के प्रमुख हैं तो ऑफिस में बैठक इस प्रकार हो की आपका मुख इस दिशा की तरफ हो, सभी महत्वपूर्ण कार्य इस दिशा को फेस करते हुए हो, सोते समय बेड इस प्रकार रखा हो की यह दिशा सामने हो। आप निश्चित रूप से सफल होंगे, सफलता आपके कदम चूमेगी। 2 - स्वास्थ्य (हेल्थ) - स्वास्थ्य दिशा को साधारणतः 'तीन यी' कहते हैं । यह क्षेत्र अच्छे स्वास्थ्य को जन्म देता है। बड़े शयन कक्ष के लिए यह दिशा उत्तम मानी जाती है, इसी के साथ खाने के कमरे के लिए भी क्यों की यह दिशा जीवन में अच्छे मित्रों को भी बढ़ावा देती है। यदि आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है तो अपने बिस्तर को स्वास्थ्य दिशा की तरफ कर दें। ३ -रिलेशनशिप एवं पारिवारिक विकास(रिलेशनशिप) - इस दिशा को 'नीन यी' (दीर्घ जीवन कई संतानों के साथ) कहते हैं तथा यह शांति, समरसता और अच्छा स्वास्थ्य देता है। यह करीबी पारिवारिक संबंधों का परिचायक है तथा बड़े व्यक्तियों के शयनकक्ष के लिए उत्तम स्थान होता है। इसके अलावा बैठक या खाने के कमरे के लिए भी उपयुक्त रहता है। परिवार के सदस्यों में जब भी कोई तकरार हो तो इस क्षेत्र को जाग्रत करना चाहिए। ४ - व्यक्तिगत विकास की दिशा(पर्सनल डेवलपमेंट) - इस दिशा को 'फू वेई' (अच्छा जीवन) कहा जाता है। इसका सम्बन्ध प्रसन्नता एवं संतोष से होता है तथा घर का यह भाग शयनकक्ष के लिए भी उत्तम रहता है। वैसे यह भी मान्यता है की यहाँ शयनकक्ष होने पर पुत्र ज्यादा होते हैं और पुत्रियाँ कम। प्रबंधक की स्थिति वाले व्यक्ति अगर टेबल का मुख 'प्रमुख' दिशा की तरफ रखेंगें तो उन्हें लाभ होगा।

No comments:

Post a Comment