Friday, December 19, 2014

Jupiter's Role in A female's Kundali

स्त्री जातिका की कुंडली में गुरू फल_
    * नीच का गुरू मकर राशि का सप्तम भाव में होतो, यह गुरू जातिका को दुर्भाग्य देने वाला होता है।
   *  नवांश कुंडली में गुरू सप्तम भाव में धनु या मीन राशि का होतो, इस जातिका का पति सद्गुणी , साहसी     तथा सच्चरित्र होता है।
  * कर्क राशि का गुरू लग्न भाव में होतो, यह जातिका उदार ह्रदया , सत्यप्रिय , गुणवती , होती है।
  * नवम या लग्न भाव में गुरू, शुक्र की युति कर्क राशि में होतो, जातिका सत्य वक्ता तथा उच्च स्तरीय ख्याति प्राप्त होती है।                                                                                                                                              
*  कर्क लग्न हो और सप्तम भाव में मकर राशि का सूर्य हो और उस पर गुरू की दृष्टि हो , अर्थात गुरू ११ वे , १ ले , अथवा ३ रे भाव में तो वह जातिका श्रेष्ट पुत्र, पौत्रों से युक्त होती है।
  * जिस जातिका के ११ वे भाव में चन्द्रमा व सप्तम भाव में बुध, शुक्र की युति हो साथ ही सप्तम भाव पर गुरू की दृष्टि होतो, वह जातिका लोकप्रिय, पशंसित, विख्यात और रानी के सामान जीवन जीती है।
  *  गुरू, चन्द्रमा की युति आश्लेषा नक्षत्र के चतुर्थ चरण में अथवा मूल के चतुर्थ चरण में होतो, ऐसी जातिका अत्यंत धनी तथा विख्यात होती है।
  * बलि गुरू पर लग्नेश की दृष्टि होतो, प्रबल संतान योग होता है।
  * गुरू, चन्द्र की युति पंचम भाव में होतो जातिका को गर्भपात होता है।
  * धन दायक योगों का उत्तम फल तब प्राप्त होता है , जब धन भाव पर गुरू की दृष्टि हो।
स्त्री जातिका की कुंडली में गुरू क्या फल देता है ? जानिये ;
  *जिस जातिका के चतुर्थ भाव से गोचर में गुरू गुजरता है , उस समय जातिका को भूमि, भवन वाहन तथा अन्य भौतिक सुख मिलते है।
  *यदि गुरू के साथ सूर्य, बुध भी होतो वह जातिका धनी, बुद्धिमान, तथा प्रसिद्ध होती है।
  *यदि चन्द्र, बुध, गुरू की युति होतो, वह जातिका विख्यात, समृद्ध , व सुखी होती है।
  *सूर्य, मंगल, गुरू की युति होतो, वह जातिका उत्तम वक्ता तथा सत्यनिष्ठ होती है।
  *गुरू, शुक्र, शनि की युति होतो, जातिका शिष्ट , धनी तथा समृद्ध होती है।
  *गुरू और शुक्र की युति होतो, जातिका प्रतिभाशाली, श्रेष्ठ तथा समृद्ध बनती है।
  *गुरू से केंद्र में चन्द्रमा और शुक्र होतो , वह जातिका निर्धन के घर जन्म लेकर भी धनवान बन जाती है

No comments:

Post a Comment