Tuesday, December 16, 2014

Stri Jatika...

१. जिस जातिका जन्म वृषभ, मिथुन, कर्क , सिंह, कन्या, तुला ,धनु या मीन लग्न में होता है वह जातिका सुन्दर होती है।
२. यदि लग्न का कोई भी स्वामी उपरोक्त किसी भी राशि में होतो , वह जातिका सुन्दर होती है।
३. यदि सूर्य, चन्द्र , बुध, गुरू, अथवा शुक्र लग्न में स्थित हो अथवा इनकी दृष्टि लग्न पर होतो, वह जातिका सुन्दर होती है।
४. यदि लग्न के स्वामी की सूर्य, चन्द्र ,बुध, गुरू अथवा शुक्र से युति हो तो , अथवा दृष्टि सम्बन्ध होतो, वह जातिका सुन्दर होती है।
उपरोक्त योगों में अन्य ग्रहों की युति अथवा दृष्टि अथवा स्थिति से फल में परिवर्तन सम्भव , पाठक अनुभव में परखे।

No comments:

Post a Comment